लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयर सीमित दायरे में कारोबार करते रहे। पूरे दिन का कारोबार होने के बाद अनलोन हेल्थकेयर के शेयर बीएसई पर 91.66 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 91.73 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह पहले दिन के कारोबार के बाद अनलोन हेल्थकेयर के आईपीओ निवेशकों को करीब 0.8 प्रतिशत का ही मुनाफा हो सका।
अनलोन हेल्थकेयर का 121 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 से 29 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 7 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 86 से 91 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। इस आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार करने, पुराने कर्जों को चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।