-गुरुग्राम में किया गया एयर इंडिया के एडवांस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन
गुरुग्राम, 30 सितंबर । हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को एयर इंडिया और एयरबस ने संयुक्त रूप से एयर इंडिया एविएशन ट्रेनिंग अकादमी में एडवांस पायलट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस सेंटर में 10 साल में 5000 पायलट तैयार किए जाएंगे, जो भारत के तेजी से बढ़ते विमानन क्षेत्र को गति देगा।
उद्घाटन अवसर पर एयरबस के वाणिज्यिक विमान विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिश्चियन शेरर, एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन और टाटा समूह-एयर इंडिया व एयरबस के अधिकारी मौजूद रहे। एयर इंडिया व एयर बस कंपनी की ओर से संयुक्त तौर पर गुरुग्राम में एयर इंडिया एविएशन ट्रेनिंग अकादमी में यह एडवांस पायलट ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है। भारत में वाणिज्यिक विमानन के तेजी से हो रहे विस्तार में गति देने का काम यहां से किया जाएगा। यहां एडवांस सुविधाओं के साथ पायलट्स को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह सेंटर दोनों कंपनियों द्वारा 50-50 के ज्वायंट वेंचर के आधार पर संचालित होगा। इस अवसर पर एयर बस इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जुर्गन वेस्टरमियर ने इस अवसर पर कहा कि इस समय यहां एयर बस ए-320 के विमानों के लिए दो पूर्ण उड़ान सिम्युलेटर की सुविधा है। बाकी छह ए-320 सिम्युलेटर और दो ए-350 सिम्युलेटर नए स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना पर एयर इंडिया और टाटा समूह के साथ सांझेदारी गर्व और गौरव की बात है। ट्रेनिंग सेंटर का का उद्घाटन भारतीय विमानन के भविष्य के लिए हमारी सांझी सोच का मजबूत प्रमाण है। यह भारतीय एयरोस्पेस उद्योग के भविष्य में एक रणनीतिक निवेश है।
एयर इंडिया ने 570 नए विमानों का दिया है ऑर्डर: विल्सन
एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन ने इस अवसर पर कहा कि एयर इंडिया ए-570 नए विमानों का ऑर्डर दिया है। गुरुग्राम स्थित विमानन प्रशिक्षण अकादमी में नया पायलट प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। जिसका एक हिस्सा एयर बस के साथ मिलकर चल रहा है। यहां पायलटों को प्रशिक्षित और कुशल बनाने में मदद करेगा। यह सुविधा हमारी परिवर्तन यात्रा में और एयर इंडिया तथा भारतीय विमानन उद्योग को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि हम एयर बस के साथ उस विमानन अवसंरचना के निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी भारत को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक के रूप में जरुरत है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र के साथ एयर इंडिया देश भर के अपने पायलट ट्रेनिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर को गुरुग्राम स्थित एयरलाइन ट्रेनिंग एकेडमी में शामिल कर रहा है। एयर इंडिया की यह एकेडमी दक्षिण एशिया में सबसे बड़ी है। वर्ष 2024 में इसकी स्थापना की गई थी। इस समय यहां रोजाना 2000 से अधिक एविएशन प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अकादमी में पायलट्स, केबिन क्रू, ग्राउंड हैंडलिंग, इंजीनियरिंग व सिक्योरिटी कर्मचारियों सहित 50 हजार से अधिक एविएशन प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षण मिलेगा। वर्ल्ड क्लास उपकरणों और नई तकनीक से यहां पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
—–