सुरजन नगर निवासी युवक ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2 दिन पूर्व शुक्रवार को उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई जिस पर एक युवती नौकरी लगवाने के नाम पर पहले उसे बातों में फंसाया और व्हाट्सएप पर उसका एक फोटो मांग लिया। अगले दिन शनिवार को फोन करने वाली युवती ने अपने फोटो के साथ उसका फोटो जोड़कर एक अश्लील फोटो एआई के माध्यम से तैयार किया और उसके नंबर पर भेज दिया। युवक ने बताया की फोटो देखने के बाद उसने इस नंबर पर व्हाट्सएप कॉल की तो युवती ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस में डीआईजी के पद पर कार्यरत है और वह उसके खाते में तुरंत ₹1,00,000 भेज दे नहीं तो वह उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देगी। युवक ने बताया कि उसने पेटीएम में बड़े ₹77,000 तुरंत व्हाट्स एप कर दिए और ₹23,000 बाद में देने की बात कही। उसने दोबारा नंबर पर कॉल की तो वह नंबर नहीं लगा, तब उसे ठगी का आभास हुआ।
पुलिस अधीक्षक देहात कुमार आकाश सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित की तैयारी के आधार पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और व्हाट्सएप पर की गई कॉल की जांच और आरोपित युवती की तलाश की जा रही है।