प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन अनियंत्रित होकर पिलर से टकराया और सीधा नदी में गिर गया। कार में तीन लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है। पुलिस ने वहां क्रेन भी बुलाई है। एनडीआरएफ नदी में बोट चलाकर रेस्क्यू में जुटी है।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जूना सोमवारिया की ओर से कार बड़नगर की ओर जा रही थी। कार ब्रिज के लेफ्ट साइड की ओर गिरी है। नदी पुल से करीब 12 फीट नीचे है। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम और होमगार्ड के जवान बोट से सर्च कर रहे हैं।