अधेड़ पर पेड़ गिरने से मौत

Share

मुसाफिरखाना थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि

वार्ड नंबर आठ रामनगर नयाकोट निवासी ओम प्रकाश मिश्रा बीती रात बाजार से घर वापस लौट रहे थे। तभी कस्बे के गल्ला मंडी से सटे पूरे भवानी चरन गांव में नहर से पहले सड़क के किनारे स्थित एक आम का पेड़ अचानक ओमप्रकाश मिश्रा के ऊपर गिर पड़ा। जिसमें दबाकर ओमप्रकाश (56) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल ओमप्रकाश को पेड़ के नीचे से निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।