दक्षिणी जिले की पुलिस की बड़ी उपलब्धि : 400 से अधिक मोबाइल बरामद, 101 मालिकों को लौटाए गए

Share

सीईआईआर पोर्टल से अपराधियों की कमर टूटी

दक्षिणजिलेकेएडिशनलडीसीपीसुमितझाने बताया कि गृहमंत्रालय और दूरसंचार विभाग द्वारा शुरू किया गया सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल इस अभियान में बड़ी भूमिका निभा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से चोरी या छीने गए मोबाइल का ईएमआई नंबर ब्लॉक किया जा सकता है। इससे अपराधियों के लिए मोबाइल बेचना या इस्तेमाल करना असंभव हो जाता है और वे अक्सर इन्हें देश से बाहर तस्करी करने की कोशिश करते हैं।

कई टीमों की संयुक्त मेहनत

एडिशनलडीसीपी ने बताया कि दक्षिणी जिले की विभिन्न पुलिस टीमों ने बीते दो महीनों में अलग-अलग जगहों से मोबाइल बरामद किए। इनमें से जिले की स्पेशल स्टाफ ने 200 मोबाइल, एएटीएस ने 50 मोबाइल और नेब सराय थाना पुलिस 100 मोबाइल बरामद किए है।

जबकि अन्य थानों की टीमें ने 101 मोबाइल बरामद किए है।

अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने 14, डिफेंस कॉलोनी 11, फतेहपुर बेरी 07, ग्रेटर कैलाश 05, हौज खास 04, कोटला मुबारकपुर 07, लोदी कॉलोनी 03, मैदान गढ़ी 03, महरौली 05, संगम विहार 16, साकेत 05 और तिगड़ी थाना पुलिस ने 10 माेबाइल बरामद किए।

समारोह में लौटाए गए 101 मोबाइलएडिशनल डीसीपी के अनुसार शनिवार को आयोजित समारोह में 101 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए गए। फोन लौटने पर कई लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एक महिला ने कहा, “मैंने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि मेरा फोन वापस मिलेगा, लेकिन पुलिस की मेहनत से आज यह संभव हुआ।”