प्राणपुर पुलिस ने 214 लीटट विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Share

पुलिस के अनुसार, दोनों तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बंगाल से प्राणपुर थाना क्षेत्र की ओर आ रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।

कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों तस्कर शराब की खेप कहां से लाए थे और इसे कहां पहुंचाना था। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।