गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकेश कुमार सिंह, रोबिन कुमार, कपिलदेव यादव, रूपेश यादव, अमर यादव और मोहम्मद रज्जाक शामिल हैं। ये सभी कटिहार जिले के विभिन्न थानों के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 2 पिकअप वाहनों पर क्रूरतापूर्वक पशुधन का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के बाद सेमापुर पुल बालूघाट के पास वाहन चेकिंग की गई, जहां 2 पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से वाहनों को पकड़ लिया गया और 21 मवेशी बरामद किए गए। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।