बारहवीं की छात्रा को रास्ते में रोक कर छेड़खानी व फोटो वायरल के आरोप में मुकदमा दर्ज

Share

मझोला थाने में दर्ज कराए केस में पिता ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है। कॉलेज से आते-जाते समय अरुण नाम का युवक उसे लम्बे समय से परेशान कर रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी आरोपित ने अपनी हरकतें बंद नहीं कीं। आरोप है कि 15 सितम्बर की सुबह कॉलेज जाते समय में आरोपी ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी की। इस दौरान आरोपित ने मोबाइल से फोटो भी खींच लिए। इसके बाद आरोपी ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोपी की इस हरकत की वजह से छात्रा बहुत परेशान है।

सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आज केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश में पुलिस टीम लगी है।