का आयोजन डीएवी चिड़िया में की गई।
स्कूल के प्राचार्य डाॅ शिव नारायण की अध्यक्षता पूरा विद्यालय परिवार और बच्चों ने देश की उन्नति और विकास के लिए शपथ ग्रहण कर संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डा शिव नारायण ने कहा कि विकसित भारत 2047 एक पहल है। इसका उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक एक विकसित राष्ट्र बनने की आकांक्षा को साकार करना है।
वहीं कार्यक्रम के बाद शिक्षकों की एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विकसित भारत की परिकल्पना के तहत सारगर्भित विचार रखे गए । मौके पर स्कूल के कई शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।