स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सेना के वीर जवानों के लिए पीएमजी को सौंपी राखी

Share

राखी तैयार करने वाली महिलाए दीनदयाल आजीविका योजना (शहरी) के अंतर्गत विभिन्न संगठनों के माध्यम से अपने जीविका चलाने का कार्य करती हैं। पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी)कर्नल विनोद कुमार ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि सभी राखी सैनिकों के पास सुरक्षित पहुंचाई जायेंगी। ताकि सैनिकों को भावनात्मक रूप से और अधिक शक्ति का एहसास हो सके। कर्नल विनोद ने बताया कि गत वर्ष सिर्फ तीन हज़ार राखी लिफ़ाफ़े की बिक्री हुई थी। इस साल केवल पंद्रह दिनों में ही एक लाख से अधिक राखी लिफाफों की बिक्री हो चुकी है। इस बार दो लाख से ज़्यादा राखी लिफ़ाफ़े बेचने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने स्व सहायता समूहों को डाकघर की बचत योजनाओं की जानकारी दी तथा उनके लिए आवश्यक बीमा योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने लिए बेहतर विकल्प के रूप में अपनी सोच को बदलें और बड़ा लक्ष्य बनाएं ।राखी सौंपने के इस कार्यक्रम में सीमा विश्वकर्मा ओम शांति समूह, सुशीला शर्मा आकृति समूह, कुसुम देवी सरस्वती माँ समूह, सरिता सती माँ समूह तथा मोनी पूर्वांचल समूह शामिल रही।