बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘वॉर 2’ ने अपनी रिलीज़ के 11वें दिन दूसरे रविवार को करीब 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की भारत में कुल कमाई 221 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है। वहीं, दुनियाभर में ‘वॉर 2’ का कलेक्शन 329.15 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर इसका सीधा मुकाबला सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से हो रहा है।
‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है जबकि इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी है। खास बात यह है कि इसी फिल्म से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आई हैं। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगी। हालांकि, फिलहाल इसकी डिजिटल रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं हुआ है।