विभिन्न पेपर लीक मामलों में पचास हजार का इनामी वांछित अपराधी  उड़ीसा से गिरफ्तार

Share

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न पेपर लीक मामलों में पचास हजार का इनामी वांछित अपराधी विनोद कुमार रेवाड़ (42)निवासी रेनवाल जिला जयपुर को सोलह सौ किलोमीटर दूर दसपल्ला जिला नयागढ़ (उड़ीसा) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पुलिस ने बचने के लिए रेल्वे ब्रिज बनाने वाले ठेकेदार के पास वाहनों में डीजल भरने का काम कर रहा था ताकि उसकी असली पहचान उजागर नहीं हो सके। आरोपित पेपर लीक के विभिन्न प्रकरणों यथा उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से सम्बंधित प्रकरण पुलिस थाना एसओजी जयपुर, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय से संबंधित प्रकरण पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर व स्कूल व्याख्याता ग्रेड प्रथम से सम्बंधित प्रकरण पुलिस थाना एसओजी जयपुर में वांछित एवं फरार चल रहा था । वांछित विनोद रेवाड़ का विचारण न्यायालय द्वारा 37 पुलिस एक्ट का गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था और वांछित विनोद कुमार रेवाड की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इस फरार इनामी अपराधी की तलाश व गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक एसओजी परिस देशमुख के पर्यवेक्षण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी के निर्देशन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन कर लगभग सौलह सौ किलोमीटर दूर दसपल्ला जिला नयागढ़ (उड़ीसा) से आरोपित को दस्तयाब किया।

आरोपित को पकड़ने मे इनकी रही विशेष भूमिका

विभिन्न पेपर लीक मामलों में पचास हजार का इनामी वांछित अपराधी विनोद कुमार रेवाड़ को पकड़ने में पुलिस निरीक्षक नेमीचंद ,यशवंत यादव , जगदीश,एएसआई सचिन कुमार , हेड कांस्टेबल नरेन्द्र,कांस्टेबल सुनील कुमार भूपेन्द्र सिंह , राधामोहन , महेन्द्र ,चेनाराम , महिला कांस्टेबल सरोज और चालक कांस्टेबल बुद्धि प्रकाश की विशेष भूमिका रही।