उन्होंने कहा कि भाजपा के इन हमलों से हम न तो डरेंगे, न रुकेंगे, न झुकेंगे। ये काफिला ऐसे ही बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि लाखों लोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की शुरू की गई इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। यह वोट और मतदाताओं के अधिकारों की लड़ाई है और भाजपा इस समर्थन से डरी हुई है, इसलिए हिंसा का सहारा ले रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए वे इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी लड़ाई मतदाताओं के लिए है। हम इस बात को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं करेंगे कि गुजरात से मतदाताओं से यहां लाकर पंजीकृत किया जाए और बिहार के मतदाताओं का नाम काटा जाए।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार पक्षपाती रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाली देने वाला भाजपा का ही कार्यकर्ता है। भाजपा वाले अपने राजनीतिक फायदा के लिए इस तरह का घृणित कार्य करते रहे हैं। इनका इतिहास ही यही है। यहां तक प्रधानमंत्री के द्वारा भी समय समय पर दिए गए बयान भी पब्लिक डोमेन में है। प्रधानमंत्री ने खुले मंच से कांग्रेस की विधवा, 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड, जर्सी गाय, सुर्पनखा जैसे घृणित बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में गाली देने वालों की लंबी फेहरिस्त है। भाजपा वाले सबसे अधिक गाली देने वाले नेताओं को सम्मानित करते हैं। जनता सब देख रही है। समय पर इन्हें जवाब भी मिलेगा।