गौतम बुद्ध नगर में छात्रा समेत दाे लाेग लापता, तलाश जुटी पुलिस

Share

थाना प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि विनय के मुताबिक वह किराए पर रहते हैं। उनका 15 वर्षीय भाई करण गुप्ता 28 अगस्त की रात कूड़ा फेंकने के घर से निकला और वापस नहीं लाैटा। उन्हाेंने आशंका व्यक्त की है कि भाई करण के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनके भाई को बरामद किया जाए।

इसी तरह बादलपुर थाना में शुक्रवार रात को एक महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 22 अगस्त को इंटर कॉलेज बादलपुर में पढ़ने के लिए गई थी और तब से वापस नहीं लाैटी। रिश्तेदारी-परिचितों के यहां ढूंढा, लेकिन बेटी का पता नहीं चला। महिला ने किसी अनहाेनी की आशंका जताई है।

थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। संभावना है कि छात्रा अपने किसी दोस्त के साथ कहीं चली गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।