कोसीकलां क्षेत्र के दिल्ली गेट निकासा पर हाजी मंगा का पुराना मकान है। मकान के प्रथम तल पर शहजाद(40) परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में तेजीवारा उर्फ तहजीब (33), इमरान (35), गुड़िया (38), शाइस्ता (35), चांद (26), आदिल (12) और माहिरा (6) हैं। जर्जर मकान की बीते दिनों एक दीवार गिर गई थी, जिसे ठीक कराया गया था। लेकिन बारिश और सिलन के कारण सोमवार की रात मकान की छत भरभराकर गिर गई और कमरे में बैठे शहजाद समेत परिवार के सभी लोग मलबे में दब गए। तेज आवाज सुनकर मोहल्ले में रहने वाले लाेग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक आदिल और माहिरा की मौत हो गई।
जर्जर मकान की छत गिरने की सूचना मिलते ही एसपी देहात सुरेश चन्द्र रावत, एसडीएम वैभव गुप्ता, सीओ भूषण वर्मा, चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल आदि ने मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराते हुए हालचाल जाना। मामले में अधिकारियाें ने पीड़ित परिवार काे मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की।