महिला द्वारा एक लाख चार हजार रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवरात ले जाना बताया गया है। पति का कहना है कि चार-पांच दिन पहले उसका फोन आया और कहा कि मैंने शादी कर ली है, पुलिस में शिकायत कर मुझे परेशान नही करना नही तो अंजाम बुरा होगा साथ ही कहा कि बच्चों को लेने आउंगी। पति का कहना है कि उसके नाम पर सात बीघा जमीन भी है, जिसकी कीमत 70 लाख रुपए है। पुलिस ने मामले में शिकायत पर जांच शुरु की। थानाप्रभारी मेहताबसिंह ठाकुर का कहना है कि फरियादी का शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ, जिस पर जांच की जा रही है।