पूर्वी चंपारण,30 अगस्त ।
जिला के भोपतपुर थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो अपराधी को आर्म्स और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार अपराधी चकिया थाने के बासघाट गवन्द्रा का साबिर खान और बखरी वार्ड न.15 का आशिक हुसैन बताया गया है ।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक सुपर स्प्लेंडर बाइक,एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गये अपराधियों का मोबाइल फोन खंगालने के दौरान पिस्टल और कट्टा से फायरिंग करने का वीडियो मोबाइल फोन में पाया गया है।
पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर उनका क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुटी है। बताया गया है कि दोनों किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे,इस बीच पुलिस की चेकिंग के दौरान पकड़े गए। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।