ट्रक ने बाइक सवाराें काे राैंदा, एक की मौत

Share

बादलपुर थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने मंगलवार काे बताया कि बीती रात काे बुलंदशहर निवासी जीत सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 अगस्त को प्रशांत और रोहित मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाजियाबाद से बुलंदशहर जा रहे थे। शाम के समय ग्राम धूम मानिकपुर के पास एक ट्रक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में दाेनाें गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने दोनों को दादरी के मोहन स्वरूप हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां से उन्हें ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान डॉक्टर ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया, जबकि रोहित की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।