दमोह, मैनिट की टीम ने दो हॉट स्पॉट और छह ब्लैक स्पॉट का लिया जायजा

Share

मैनिट भोपाल के एच.ओ.डी अनुज जायसवाल ने रविवार कोे बतायाकि आज हमारे द्वारा 08 लोकेशन पर भ्रमण किया गया है। कल बाकी लोकेशन पर टीम द्वारा जाकर देखा जाएगा। हम यह देख रहे हैं कि क्या कारण है जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो रहे हैं, क्या कमियां हैं। इसका एनालिसिस करके एक रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी जाएगी। हमारा प्रयास है कि 2 माह के भीतर जिला प्रशासन को हम रिपोर्ट सौंप देंगें। उन्होने बताया आज 02 हॉट स्पॉट मारा तिराहा और महादेव घाट पुल एवं 06 ब्लैक स्पॉट इमलाई फैक्ट्री, समन्ना तिराहा, बिदारी घाटी, नया तालाब जबेरा, सतघटिया घाटी, फल्को नाला कुल 08 स्पॉट का विशेष ऑडिट किया गया है