आदि कर्मयोगी अभियान के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

Share

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की सहायक निदेशक अर्चना, मुख्य प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुईं। प्रशिक्षण के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सहित सहयोगी एनजीओ और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंतिम दिन प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया कि वह ग्रामीणों के साथ मिलजुलकर आदि कर्मयोगी की तरह सहज व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से की जाए। प्रशिक्षण में जूनियर इंजीनियर (जेई), ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर (बीपीओ), महिला पर्यवेक्षिका और ब्लॉक कॉर्डिनेटर को अभियान से संबंधित पहलुओं, क्रियान्वयन की रूपरेखा एवं जनजागरूकता गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही प्रतिभागियों को कई तकनीकी विषयों पर भी जानकारी दी गई, ताकि वे क्षेत्र में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभा सकें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में सेवा वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाना तथा स्थानीय संस्थानों को सशक्त करना है, जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंच सके।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलजुलकर आदि कर्मयोगी की तरह सहज व्यवहार करते हुए ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने की बात कही।