जिलाधिकारी ने की उर्वरक उपलब्धता के 54 नए विक्रय केंद्रों की घोषणा, जनपद में संख्या हुई 132

Share

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नए केंद्रों में 15 बिल्हौर, 31 सदर और आठ घाटमपुर तहसील के अंतर्गत संचालित होंगे। वर्तमान में जिले में 78 उर्वरक विक्रय केंद्र कार्यरत हैं। नए केंद्रों के शुरू होने के बाद कुल संख्या बढ़कर 132 हो जाएगी। साथ ही जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। इस कृत्य पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उर्वरक विक्रय के दौरान स्थानीय किसानों को प्राथमिकता दी जाए। सभी विक्रय केंद्रों पर कृषि विभाग सहित संबंधित विभागों के कार्मिक मौजूद रहेंगे, जो पारदर्शी ढंग से विक्रय सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि उर्वरक की कालाबाजारी और ओवररेटिंग किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगी। डीएम ने उप निदेशक कृषि, एआर कॉपरेटिव, पीपीओ तथा सहायक जिला कृषि अधिकारी को निर्धारित क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर उर्वरक विक्रय की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

उपनिदेशक कृषि आर.एस. वर्मा ने बताया कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। विभिन्न प्रकार के उर्वरकों का स्टॉक इस प्रकार है –

यूरिया : 9726 मैट्रिक टन

डीएपी : 7729 मैट्रिक टन

एनपीके : 8239 मैट्रिक टन

एमओपी : 501 मैट्रिक टन

सुपर फॉस्फेट : 2039 मैट्रिक टन

उपनिदेशक कृषि ने बताया कि नई खेप आते ही नवसृजित विक्रय केंद्रों पर भी उर्वरक उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए।

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।