हरदाः कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

Share

जनसुनवाई में ग्राम पचौला निवासी गोपाल ने शौचालय की राशि प्राप्त नहीं होने के संबंध में शिकायत की, जिस पर कलेक्टर जैन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। ग्राम सिरकम्बा के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में बारिश के कारण प्लाट में पानी भरे रहने के संबंध में शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। ग्राम भुन्नास निवासी भुजराम ने कलेक्टर को आवेदन देकर दिव्यांगता पेंशन दिलाने की मांग की, जिस पर उन्होने उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को आवेदक की पात्रता अनुसार दिव्यांगता पेंशन दिलाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में हरदा निवासी प्रेमनारायण गुर्जर ने उसकी पत्नि बनिता का नाम समग्र आईडी में जोड़ने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर जैन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।