मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से किया संवाद, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का आह्वान

Share

इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकसित राजस्थान के संकल्प की प्राप्ति और जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने में जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित संबंधित संसदीय क्षेत्रों के भाजपा सांसद, विधायक एवं लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी उपस्थित रहे।