बलरामपुर : युवक का घर में लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Share

मिली जानकारी अनुसार, बलरामपुर जिले के सनावल थाना अंतर्गत झारा पारा में बीते शुक्रवार को जय गोविंद (25 वर्ष) का शव अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। गेट न खोलने पर परिजनों को शक हुआ था। जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर जब अंदर रुम में प्रवेश किए तब जय गोविंद का शव फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद आज शनिवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।