मन की बात का 125वां संस्करण बलीराम कश्यप व प्रतापदेव वार्ड सहित अन्य वार्डाें में सुना गया

Share

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से ‘वोकल फॉर लोकल’ की अवधारणा पर बल दिया। उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय सामान को अपनाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का आधार तभी मजबूत होगा जब हम अपने स्थानीय कारीगरों, छोटे उद्यमियों और व्यवसायियों को बढ़ावा देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही है। पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही देखी है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘जहां भी संकट आया, हमारे एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवान और अन्य सुरक्षा बलों ने लोगों को बचाने के लिए दिन-रात काम किया। आपदा के समय सशस्त्र बल मदद के लिए आगे आए। स्थानीय लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों, प्रशासन सभी ने संकट की इस घड़ी में हर संभव प्रयास किया सभी का प्रधानमंत्री में हर नागरिक का हृदय से धन्यवाद किया।

इस दाैरान वार्ड पार्षद गिरिजा गुप्ता, पुष्पा तिवारी, रीना राय, माला दास, सरीता, पूजा कुशवाहा, बसंती, वर्षा श्रीवास्तव, तारा सिंह, जागेश्वर गुप्ता, मनोज तिवारी, प्राचीन तिवारी, निकिता सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। प्रतापदेव वार्ड में कार्यक्रम में अतिथि नरेंद्र पाणिग्राही, आशुतोष पाण्डेय, वार्ड पार्षद उमा मिश्रा, दीपिका गुप्ता, रत्ना मिश्रा, प्रेम नतानी, सूरज मिश्रा, शिरीष मिश्रा, संजू नामदेव सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।