जानकारी के अनुसार भुईली ग्राम निवासी रवि सोनकर पुत्र सुरेन्द्र सोनकर रविवार की रात भुईली घाटी के पास सड़क किनारे बैठा था। तभी पहाड़ की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अदलहाट थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।