टीजर में दिव्या खोसला कुमार का चालाक और स्मार्ट अंदाज देखने को मिलता है। वह बेहद चतुराई से नील नितिन मुकेश को अपने जाल में फंसाती हुई नजर आती हैं। वहीं, नील भी इस बार एक अलग शेड्स वाले किरदार में दिखाई देंगे। टी-सीरीज ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “नागिन का बवाल या नेवले का शिकार… इनमें चतुर है कौन?”, जिसने दर्शकों की जिज्ञासा और भी बढ़ा दी है। ‘एक चतुर नार’ का रोमांच और सस्पेंस से भरा ट्रैक साफ इशारा करता है कि यह फिल्म सिर्फ एक रोमांटिक ड्रामा नहीं, बल्कि इसमें चालाकी, गेमप्ले और इमोशन्स का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। दिव्या का यह अवतार अब तक उनके फैन्स ने शायद ही कभी देखा होगा।
फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प बात यह है कि यह 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश देखने लायक होगा। दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश की जोड़ी पहले कभी साथ नहीं आई थी, इसलिए दर्शकों के लिए यह नई ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी एक सरप्राइज होगी।