सुनील बने छतौनी थानाध्यक्ष तो,उमाशंकर को मिली तुरकौलिया थाना की कमान

Share

दरपा थाना अध्यक्ष उमाशंकर माझी जो 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर है उन्हें तुरकौलिया थाने की कमान सौंपी गई है। कोटवा थाने के अपर थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ 2019 बैच को राजेपुर एवं मुफस्सिल थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अनीश कुमार 2018 बैच को दरपा का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस कप्तान ने नव नियुक्त पुलिस पदाधिकारी को आदेश निकलने के 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया है।