उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 3 अक्टूबर, 2025 को 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र के सर्वे क्षेत्र से होना अनिवार्य है तथापरिवारकीवार्षिकआय50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम बारहवीं पास निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2025 शाम 5:00 बजे तक है।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}