इस अवसर पर चेष्टा समूह हल्द्वानी की बसंती ने विशेषज्ञ के रूप में में बीएससी, एमएससी रसायन विज्ञान, शोधार्थी, फॉरेंसिक विज्ञान, वानिकी तथा बीकॉम के विद्यार्थियों को रंगीन व सुगंधित मोमबत्तियाँ बनाने की विधि और उनके विविध उपयोगों की जानकारी दी।
इस अवसर पर विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता एवं रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडेय के साथ प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. पेनी जोशी, डॉ. गिरीश खड़कवाल, डॉ. दीप्शिखा जोशी, डॉ. नवीन पांडेय, डॉ. हिर्देश शर्मा, डॉ. नंदन सिंह मेहरा, उमेश जोशी, मोहन बिष्ट और पुष्कर जोशी मौजूद रहे। प्रतिभागियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी एवं नवाचारी बताया।