डॉ. मदन लाल ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन के लिए प्रशासन बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी तैयारियों को तय समय में पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।