बरेली एसएसपी ने छह सीओ के कार्यक्षेत्र बदले

Share

एसएसपी ने सीओ गौरव सिंह काे नवाबगंज से हटाकर सीओ क्राइम और सीओ आंकिक बनाया है। अंजनी कुमार तिवारी काे मीरगंज से ट्रांसफर होकर सीओ ट्रैफिक और सीओ यूपी-112 की जिम्मेदारी सौंपी है। शिवम आशुतोष अब सीओ हाईवे और सीओ लाइन्स की कमान संभालेंगे। सोनाली मिश्रा सीओ सिटी-2 और सीओ आरटीसी बनायी गई है। अजय कुमार काे सिटी से हटाकर देहात इलाके में भेजा गया है। वह सीओ मीरगंज बने। नए सीओ नीलेश मिश्रा काे नवाबगंज की जिम्मेदारी साैंपी गई है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि तबादले एक सामान्य प्रक्रिया हैं, लेकिन इस बदलाव का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाना है। नए सीओ अपने क्षेत्रों में अपराध पर अंकुश लगाने, पुलिस की जवाबदेही बढ़ाने और जनता से जुड़ाव मजबूत करने पर प्राथमिकता से काम करेंगे।

————-