उल्लेखनीय है,कि आदित्य राज हिंदी विभाग के बी.ए (2017-2020) बैच के विद्यार्थी रहे हैं।
यह फ़िल्म इस वर्ष आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना विश्व प्रीमियर करेगी। यह महोत्सव इटली के वेनिस लिडो में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगा। इस फिल्म महोत्सव में कुल 14 लोगों की टीम जा रही है, जिनमें आदित्य राज भी शामिल है।
“सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज़” एक मार्मिक कहानी है, जो मुंबई में दो प्रवासी महिलाओं, थूया और स्वेता, के बीच की दोस्ती और सामाजिक हाशिए पर जीने वालों के संघर्ष को दर्शाती है। फ़िल्म को रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है और इसे मशहूर फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप प्रस्तुत करेंगे । अनुराग कश्यप ने इसे नई पीढ़ी की सशक्त आवाज़ बताते हुए अनुपर्णा रॉय के काम की सराहना की ।
आदित्य राज की इस उपलब्धि पर एमजीसीयू परिवार में खुशी की लहर है । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया तथा आदित्य राज की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
हिंदी विभाग के प्रो. राजेन्द्र बड़गूजर, डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. गोविन्द प्रसाद वर्मा, डॉ. श्याम नंदन, डॉ. गरिमा तिवारी, डॉ. आशा मीणा सहित कई लोगो ने आदित्य को शुभकामनाएं दी हैं।