प्रशासनिक आदेशों के अनुसार हमीरपुर, चम्बा, ऊना और कांगड़ा जिलों में सोमवार को सभी सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। वहीं कुल्लू जिला के बंजार, कुल्लू और मनाली उपमंडलों तथा मंडी जिला के पद्दर, बालीचौकी और करसोग उपमंडलों में भी सोमवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। सम्बंधित जिलों के उपायुक्तों ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि भारी वर्षा के चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
इस बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में रविवार को दिनभर जोरदार बारिश हुई। इससे कई क्षेत्रों में बाढ़, जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, कई जगह सड़कों पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। रविवार शाम तक राज्य भर में दो नेशनल हाइवे व 482 सड़कें भूस्खलन से अवरुद्ध रहीं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में अगले 12 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी 30 अगस्त तक प्रदेश में लगातार भारी वर्षा होने की संभावना है।