कोंडागांव में शर्मा ट्रेवल्स में सवार महिला यात्री से अभद्रता, परिजनों ने किया हंगामा

Share

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले ही एक अन्य बस ने चिखलपुटी के पास लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीन मवेशियों को कुचल दिया था, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं महिलाओं के साथ अभद्रता और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तेज रफ्तार से बस चलाने की शिकायतें भी लगातार मिल रही हैं। स्थानीय लोगों में इस प्रकार की घटनाओं को लेकर आक्रोश है। वे जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बस संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। हालांकि अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे आम नागरिकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।