सिवनीः सिवनी पुलिस ने कांबिंग गश्त में 74 वारंटी को गिरफ्तार कर 81 गुंडा बदमाशों को किया चेक

Share

मीडिया अधिकारी ने बताया कि रात्रि कांबिंग गश्त में सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी सहित 121 का पुलिस बल कांबिंग गश्त में शामिल रहा। रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान जिले में 19 स्थाई वारंट, 55 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए, इसके साथ ही 81 निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश/ सस्पेक्ट को चेक किया गया। इसके साथ ही होटल, ढाबा, लाज,धार्मिक स्थलों एवं 180 से अधिक संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।