आतंकवादियो के बिहार प्रवेश की सूचना पर सीमा पर बढी चौकसी

Share

सूचना मिलने के बाद भारत-नेपाल की खुली सीमा समेत पूरे सीमावर्ती इलाके में खुफिया एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं, वहीं सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवान सघन जांच अभियान में जुटी है। सिर्फ मुख्य मार्ग ही नहीं, बल्कि नेपाल से जुड़े पगडंडियों और छोटे रास्तों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त जवानो की भी तैनाती कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि खुफिया एजेंसी की ओर से दी जानकारी के आधार पर जैश-ए मोहम्मद के जिन तीन आतंकियों की खोज की जा रही है, उनमें रावलपिंडी पाकिस्तान का निवासी हसनैन अली, उमरकोट का आदिल हुसैन एवं बहावलपुर का मोहम्मद उस्मान शामिल है।