संघ परिवार के स्तंभ थे ध्रुव नारायण सिंह : रघुवर

Share

दास ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह संघ परिवार के स्तंभ रहे हैं। उनका संपूर्ण जीवन हमेशा गरीबों की सेवा में लग रहा। उनके विचारों की चर्चा आज भी समाज के लोगों में हो रही है। उन्‍हाेंने कहा कि दिवंगत की आत्मा को नमन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे अपने श्री चरणों में स्वर्गीय ध्रूव बाबू को स्थान दें।

उल्‍लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ध्रुव नारायण सिंह का निधन हो गया था।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा झारखंड के प्रदेश पदाधिकारी गणेश मिश्रा, सिमरिया के पूर्व विधायक किशुन दास, वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह, पलामू भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, सुनील पासवान, विजय ओझा, शिवकुमार मिश्रा, बिट्टू सिंह, दिलीप तिवारी, अविनाश वर्मा सहित पार्टी के अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।