रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर यह स्वीकृति दी गई है। कार्यों में शिवालिकनगर वार्ड-13 के केशवनगर, रोशनाबाद और ग्राम सभा रावली महदूद की आंतरिक गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़क निर्माण शामिल है। कुल 2.5 किमी सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा।
विधायक चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की विकासपरक सोच से रानीपुर विधानसभा में तेज गति से विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।