बलरामपुर : राजस्व पटवारी संघ का 16 अगस्त से ऑनलाइन कार्यों का बहिस्कार, एसडीएम और तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Share

संघ ने बताया कि, इस संबंध में हमने पहले भी कलेक्टर काे ज्ञापन दिया था, लेकिन इस संबंध में काेई कार्रवाई नहीं हाेने पर आज शनिवार से सभी ऑनलाईन कार्य का बाहिस्कार किया जाएगा। इस संबंध में रामानुजगंज तहसील के राजस्व पटवारी संघ के द्वारा आज शनिवार काे अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर सूचना दी गई कि, आज से सभी ऑनलाइन कार्यों का बहिस्कार किया जाएगा। जिसमें तहसील रामानुजगंज और रामचंद्रपुर के सभी पटवारी शामिल होंगे।