दरअसल त्रिलंगा ई-8 में फॉरच्यून प्राइड सिटी है। कवर्ड कैम्पस की इस कॉलोनी में 50 से अधिक घर है। मुख्य रास्ते पर गेट बना है। इसे अवैध बताते हुए बुधवार दोपहर 12 बजे निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची। इसी दौरान कई महिला-पुरुष विरोध में सड़क पर उतर गए। करीब दो घंटे से कॉलोनी के लोग विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि गेट तोड़ने से पहले न तो नोटिस मिला और न ही समय दिया गया। मंगलवार को निगम की टीम जरूर आई थी, उनका कहा था कि बुधवार को कार्रवाई करेंगे। हम समय चाहते हैं ताकि, मामले का उचित निराकरण हो सके।