आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठाता रहेगा आरबीआई : संजय मल्होत्रा

Share

आरबीआई गवर्नर ने मीडिया से बातचीत के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यूपीआई हमेशा मुफ्त नहीं रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंततः किसी को डिजिटल भुगतान प्रणाली चलाने का खर्च उठाना ही होगा। संजय मल्होत्रा की यह टिप्पणी यूपीआई पारिस्थितिकी तंत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव के बीच आई है। प्रेस कांफ्रेंस में संजय मल्होत्रा ने स्पष्ट किया कि मैंने कभी नहीं कहा कि यूपीआई हमेशा के लिए मुफ्त रह सकता है। मैंने बस इतना कहा था कि यूपीआई लेनदेन से जुड़ी लागतें हैं और किसी न किसी को उनका भुगतान करना होगा। इसलिए इस मॉडल की स्थिरता के लिए हमारे लिए ये जरूरी है कि सामूहिक रूप से या व्यक्तिगत रूप से कोई न कोई भुगतान करे।

उन्‍होंने कहा कि हमारे लिए देश के नागरिकों का हित और कल्याण सबसे ऊपर है। देश के नागरिक विशेष रूप से समाज के सबसे निचले तबके पर खड़े लोग हमारे अस्तित्व का मूल कारण हैं। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय बैंक मृतकों के बैंक खातों, लॉकर के दावों के निपटान के लिए प्रक्रिया को सुगम और मानकीकृत बनाएगा।

आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी द्विमासिक एमपीसी समीक्षा बैठक के बाद नीतिगत दर रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने रेपो रेट को 5.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर अनुमान को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा है। खुदरा महंगाई दर का अनुमान घटाकर 3.1 फीसदी कर दिया गया है।