रक्षाबंधन: विधायक की अगुवाई में सैनिकों और पुलिस कर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र

Share

उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं से लेकर आंतरिक सुरक्षा तक में संलग्न सैनिक और पुलिसकर्मी नागरिकों को निडर जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित करते हैं। ऐसे वीरों का सम्मान हर पर्व व अवसर पर समाज का दायित्व है। इस अवसर पर महिला मोर्चा की विमला अधिकारी, रीना मेहरा, कविता गंगोला, ज्योति ढोंढियाल, दीपिका बिनवाल, मीरा बिष्ट, मीनू बुधलाकोटी व राधा पांडे सदस्यों सहित मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, निखिल बिष्ट, आशीष बजाज, भारत सिंह, कमल जोशी, विक्रम राठौर, अरविंद पडियार, संतोष साह, संतोष कुमार, पंकज बरगली, बहादुर रौतेला, हरीश राणा, मनोज कुमार, विकास जोशी, भगवत रावत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।