मानपुर जनपद पंचायत सदस्य माया सिंह ने बताया कि हमारे पति यहाँ बंदी हैं और हम अपनी ननदों को लेकर यहाँ आये हैं ताकि उनकी बहनें अपने भाई को राखी बांध सकें और हम सभी बंदी भाइयों से अपेक्षा करते हैं कि दुबारा ऐसा कोई काम न करें ताकि उनको यहाँ आना पड़े।
वहीं डिप्टी जेलर माखन सिंह मार्को ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिला जेल उमरिया में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी बंदी भाइयों के लिए बहनों से राखी बंधवाने की व्यवस्था की गई है, बहने लगातार आ रही है अपने भाइयों को राखी बांध रही है और सभी बहनें अपने भाइयों से अपेक्षा कर रही है कि दोबारा ऐसा काम ना करें कि जेल तक आना पड़े, जिला जेल में वर्तमान में 206 बंदी परिरुद्ध हैं जिसमें 200 पुरुष और 6 महिला बंदी हैं, सभी बहनों से उनके भाइयों को राखी बंधवाई गई और सभी के लिए पानी वगैरह सब चीज की व्यवस्था की गई है।