डॉ. कल्पना सैनी ने धराली आपदा राहत के लिए सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये व एक माह का वेतन दिया

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में डॉ. कल्पना सैनी ने कहा है कि वे प्रदेश और केंद्र सरकार के राहत एवं बचाव कार्यों के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना करती हैं और इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के पुनर्वास एवं राहत कार्यों में एक छोटा सा योगदान देने का उनका प्रयास है।

उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि धराली की आपदा ने पूरे प्रदेश को व्यथित कर दिया है और संकट की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा होना हम सबका कर्तव्य है। डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि वे प्रदेश सरकार के साथ पूरी निष्ठा और सहयोग के साथ खड़ी हैं, ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत एवं पुनर्वास मिल सके।

इस घोषणा से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सांसद की यह मानवीय पहल प्रदेश में एक सकारात्मक संदेश के रूप में देखी जा रही है।