राजस्थान एथलेटिक्स संघ के सचिव देवनारायन गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में ओवरेज एथलीटों को रोकने के लिए मेडीकल टीम का गठन किया गया है और डोपिंग के लिए नाड़ा (नेशनल एन्टी डोपिंग एजेंसी)की टीम को भी आमंत्रित किया गया है।जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष हेमाराम जाट ने बताया कि
सभी एथलीटों को राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा दैनिक भत्ता और किराया ओनलाइन खिलाड़ियों के सीधे ही खाते में राशि जमा करने के लिए राज्य क्रीड़ा परिषद ने जिला खेल अधिकारी बीकानेर को लगाया गया है।प्रतियोगिता के लिए 80 तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है और टी एस आर सिस्टम के लिए मुम्बई की टीम को वुलायी गया है प्रतियोगिता एएफआई के निर्देशन में राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नियमो से तहत होगी।
चैंपियनशिप और वेस्ट ज़ोन प्रतियोगिता के लिए राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन की चयन समिति के द्वारा जो खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये वनाये गए मानदंड पूर्ण करेंगे उनका चयन किया जाएगा चयन समिति में चेयरमैन डॉ भूपेन्द्र सिंह चौहान,सदस्य डॉ रामनिवास,हरमनाराम,सुरेंद्र गुर्जर, चीफ कोच शंकर लाल वुनकर, राजस्थान एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष शारदा जादम सचिव देवनारायन कोषाध्यक्ष कार्तिकेय शर्मा शामिल किये गये हैं।
————–