मंत्री लेशी सिंह ने बताया कि 26 सितंबर 2024 को उन्होंने देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पूर्णिया से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी। साथ ही, सरसी स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस के ठहराव का भी अनुरोध किया गया था। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी 2025 को सरसी स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी मिली, और अब यह नई घोषणा उनके प्रयासों की दूसरी बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने आगे बताया कि वंदे भारत के परिचालन को लेकर उन्होंने रेल मंत्री को 19 फरवरी 2025 और 30 जुलाई 2025 को पुनः पत्र लिखकर अनुरोध किया था। इसके फलस्वरूप 6 अगस्त 2025 को रेल मंत्री द्वारा प्राप्त पत्र में यह जानकारी दी गई कि ऑपरेशनल फिजिबिलिटी की जांच हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं।