प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, “सभी को नुआखाई की हार्दिक शुभकामनाएं। यह प्रिय त्योहार हमारे किसानों के परिश्रम और त्याग का स्मरण कराता है। यह त्योहार हमें उन अन्नदाताओं के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देता है, जिनकी मेहनत हम सभी का भरण-पोषण करती है। मैं सभी के जीवन में अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं। नुआखाई जुहार।”
उल्लेखनीय है कि नुआखाई पूर्वी भारत, विशेषकर ओडिशा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों में धूमधाम से मनाया जाने वाला कृषि पर्व है, जिसमें नई फसल की पूजा कर धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है।
————