पानीपत में अवैध शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

Share

कुछ देर पश्चात दो युवक एक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए, जिन्होंने बीच में बाइक की सीट पर प्लास्टिक कट्टा रखा हुआ था। पुलिस टीम ने चालक को बाइक रोकने का इशारा किया। बाइक के चालक ने पुलिस टीम को देख कुछ दूरी पहले ही बाइक को रोक लिया और पीछे बैठे अपने साथी को नीचे उतार प्लास्टिक कट्टे सहित छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान जोगिंद्र निवासी भारत नगर के रूप में बताई।

युवक के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो 12 बोतल, 24 अध्धे व 48 पव्वे देसी शराब बरामद हुई। शराब का लाईसेंस व परमिट मांगने पर युवक कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। बरामद अवैध शराब को जब्त कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी जोगेंद्र उर्फ काला को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। फरार इसके साथी आरोपी को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।